आज हम आपके लिए मजेदार पहेलियां और उनके जवाब लेकर आए हैं। नीचे हमने मजेदार पहेलियां उत्तर सहित दी हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगी। पहेलियाँ हमेशा मज़ेदार और दिलचस्प होती हैं जो हमारे दिमाग को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। आइए देखते हैं Funny Paheliyan in Hindi With Answer के इस पोस्ट में कुछ मजेदार पहेलियां। आप इन पहेलियों को अपने दोस्तों से भी पूछ सकते हैं या सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

15 Funny Paheliyan in Hindi With Answer | Funny Riddles in Hindi
1. उपरवाले की खेती निराली, ना कोई पत्ता ना कोई डाली, ना बीज बोया ना जोता हल, नहीं लगता उसमे कोई फल, पर जब भी काटो फिर बढ़ जाता, बोलो वो क्या है भाई?
उत्तर – सिर के बाल
2. जितनी ज्यादा सेवा करता, उतना घटता जाता हूँ, सभी रंग का नीला पीला, पानी के संग भाता हूँ बताओ क्या?
उत्तर – साबुन
3. ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी, लेकिन उपयोग के बाद लाल हो जाती है?
उत्तर – मेहंदी
4. ऐसा कौन सा पति है, जो जंगल में भी रहता है और शहर में भी रहता है?
उत्तर – वनस्पति
5. बिना तेल के जलता है, पैर बिना वो चलता है, उजियारे लो बखेर कर, अंधियारे को दूर करता है?
उत्तर – सूरज
Read More :
50 पुराने जमाने की पहेलियां | Purane Jamane Ki Paheliyan
33 दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित | Dimagi Paheliyan in Hindi with Answers
30 दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां With Answer
6. उसके चार पांव है, लेकिन वह चल नहीं सकता।
उत्तर- टेबल
7. एक किले के दो ही द्वार, उनमें सैनिक लकड़ीदार, टकराए जब दीवारों से, ख़त्म हो जाये उनका संसार
उत्तर – माचिस
8. गाय दूध देती है, मुर्गी अंडा देती है, ऐसा कौन है जो दूध, अंडा दोनों देता हैं। बताओ!
उत्तर – दुकानदार
9. ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?
उत्तर – आपका नाम
10. ऐसी कौन सी चीज है जिनके पंख नहीं हैं, फिर भी वह हवा में उड़ती है, और हाथ नहीं फिर भी लड़ती है?
उत्तर – पतंग
11. न कभी आता है, न कभी यह जाता है, इसके भरोसे जो रहे, हमेशा पछताता है?
उत्तर – कल
12. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी से बनी है, लेकिन उससे सूरज भी नहीं सूखा सकता?
उत्तर – पसीना
13. आज के लिए बहुत है उपयोगी, कल होते ही रद्दी है बन जाता, बताओ मैं क्या कहलाता?
उत्तर – अखबार
14. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पीने के लिए खरीदते हैं मगर पीते नहीं?
उत्तर – गिलास
15. वह क्या है जो लड़की का नाम भी है और लड़की का श्रृंगार भी हैं
उत्तर – पायल
निष्कर्ष(Conclusion)
आपको ये मजेदार पहेलियां (Funny Paheliyan in Hindi With Answer) कैसी लगीं? कृपया अपनी राय हमें Comment करके जरुर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
यह भी पढ़े :