जाहिर सी बात है आप अपने दोस्त के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं ढून्ढ रहे हैं और हम इस पोस्ट में आपके लिए बेहतरीन Birthday Wishes for Friend in Hindi का संग्रह लेकर उपस्थित हैं। इनकी मदद से आप Facebook, WhatsApp Status या Instagram Status के जरिए अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाइयों का सन्देश भेज सकते हो और उन्हें प्रसन्न कर सकते हो।

Best Birthday Wishes For Friend in Hindi
सर झुकाकर दुआ करते हैं हम,
आप अपनी हर मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में कभी अंधेरा छा जाये,
तो खुदा रोशनी लेकर खुद जमीं पर उतर आए।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त।
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आपके जन्मदिन पर आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
हैप्पी बर्थडे प्रिय दोस्त।
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियां से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy Birthday To You
Read More : 2 Line Positive Status in Hindi
Happy Birthday Shayari in Hindi for Friend
फूलों सा महकता रहे, हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशियां चूमे हमेशा कदम तुम्हारा,
मेरे यार जन्मदिन पर कबूल कर ये पैगाम हमारा।
हैप्पी बर्थडे लव यू।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी,
दिल से ये पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To You
फूलों ने खिलखिलाती मुस्कान भेजी है,
सूरज ने सुबह का सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
दिल से मैंने अपने दोस्त को ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Dear Friend !

दुआ है कि खुशियां बेशुमार मिले आपको
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
होठो पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा
इस जन्मदिन पर सारे जहां का प्यार मिले आपको !
Happy Birthday My Dear!
Read More : Best 50 Sad Status in Hindi
Heart Touching Birthday wishes for friend
ना मैसेज से ना जुबान से
ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो
सीधे दिलो जान से !
जन्मदिन की बधाई ! God Bless You

मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानता हूँ कि मेरे पास तुम जैसा दोस्त है। भगवान तुम्हारे हर सपने को साकार करे। जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
ये नया साल तुम्हारे जीवन में नए उद्देश्य, नई ख़ुशियाँ और नयी सफलता लेकर आए। Happy Birthday To You
भगवान करे तुम पर प्यार और आशीर्वाद की बरसात होती रहे। मेरे दोस्त जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं।
True Friend Birthday wishes in Hindi
मैं तुम्हारी सच्ची दोस्ती का बहुत आभारी हूँ। आशा है तुम्हारी तरह तुम्हारा जन्मदिन भी लाजवाब होगा। Happy Birthday To You😇
तुम्हें मेरी दुआएँ सदा मिलें और तुम्हारी हर मनोकामना पूरी हो। हैप्पी बर्थडे!😊
Read More : Happy Shayari in English
आप वो फूल है जो गुलशन में नही खिलते, लेकिन जिस पर आसमान के फरिश्ते भी फक्र करते है, आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती हैं, जन्मदिन आप हमेशा यु ही हंसते हंसते!!

जितना तुम मुझे समझते हो उतना कोई मुझे नहीं समझता। मैं तुम्हारे अंदर अपना भाई देखता हूँ। मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy birthday status for friend in hindi
जब भी मैं हमारे एक साथ बिताए समय को याद करता हूँ तो दोस्त हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। मेरे दिल के सबसे करीब दोस्त को जन्मदिन मुबारक।
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन, जिसे हम बिताना नही चाहते आपके बिन, वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको, फिर भी कहते है दिल से मुबारक हो आपको ये जन्मदिन!!

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में, हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे ये नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!! Happy birthday
निष्कर्ष(Conclusion) : उम्मीद है दोस्तों आपको ये Birthday Wishes For Friend in Hindi की पोस्ट जरुर पसंद आई होगी। अपने दोस्तों को आप ये Wishes Send करे और उनके चेहरे पर मुस्कान लाये। इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Follow me on ⇒ WhatsApp
Read More :