50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Majedar Paheliyan With Answers

मजेदार पहेलियाॅं – आपके सोचने के कौशल को विकसित करने के लिए यहाँ हम आसान और कठिन सभी तरह की पहेलियाँ दे रहे हैं। आपके दिमाग दौड़ाने में मजा आए। इस पोस्ट में आपको हिंदी में मजेदार पहेलियाॅं उत्तर सहित(Majedar Paheliyan With Answers) पढ़ने को मिलेंगी। इन पहेलियों को हल करते हुए आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है। यह पहेलियाॅं थोडी रोमांचक है जिनके उत्तर जानकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। तो, चलिए अपनी व्यस्त दिनचर्या से थोड़ा सा समय अपने दिमाग को आराम देते हुये मजेदार पहेलियों के संग्रह का आनंद लीजिये।

50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित Majedar Paheliyan With Answers

50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Funny Majedar Paheliyan with Answers

1. वह क्या है, जो है तो सोने की, मगर सोने से बहुत सस्ती है ?
उत्तर – चारपाई

2. ऐसी कौन–सी चीज है, जिसे लोग काटते हैं, पीसते हैं और बाँटते हैं मगर खाते नहीं हैं ?
उत्तर – ताश के पत्ते

50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित Majedar Paheliyan With Answers

3. ऐसी कौन सी चीज है , जिसके पास पैर नहीं है , लेकिन फिर भी चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
उत्तर – शराब

5. वह कौन है, जो जितना भी बूढ़ा हो जाए, मगर फिर भी वह जवान हीं रहता है ?
उत्तर – सैनिक

6. ऐसी कौन सी चीज है, जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है ?
उत्तर – खामोशी

7. प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं। बोलो क्या है वो ?
उत्तर – नारियल

8. मैंने 20 को काट दिया, फिर भी ना कानून तोडा, ना खून किया, ऐसा मैंने क्या किया ?
उत्तर – नाख़ून

9. हरी झंडी लाल कमान, तोबा तोबा करे इंसान।
उत्तर – मिर्ची

10. नाक पर चढ़कर कान पकड़कर, लोगों को है पढ़ाती।
उत्तर – चश्मा

छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित | Short Paheliyan With Answers

11. उसे दिन भर उठाते व रखते हैं। बिना उसके कहीं जा नहीं सकते हैं ?
उत्तर – पैर

12. हरे हरे से है दिखे पक्के हो या कच्चे, भीतर से यह लाल मलाई जैसे ठंडे मीठे लच्छे।
उत्तर – तरबूज

13. आंख में मेरे उंगली डालो, मुंह तभी मैं खोलूं, कागज कपड़ा सबको खाऊं, नाम मेरा बतलाओ ?
उत्तर – कैची

50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित Majedar Paheliyan With Answers

14. सास को कॉफी चाहिए और पति को चाय, तो बताओ पत्नी पहले क्या करेगी ?
उत्तर – गैस चालू करेगी

15. माना कि लड़की की आयु 18 वर्ष है, तो उसके बाप का नाम क्या होगा ?
उत्तर – माना

16. सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो नानी से पूछ ?
उत्तर – मूली

17. वह कौन सी चीज है,जो शादी के पहले सबकी होती है,पर शादी के बाद केवल पति की होती है ?
उत्तर – गलती

18. एक आदमी के 6 भाई है और हर भाई के 6 भाई हैं, तो बताओ कुल कितने भाई हैं ?
उत्तर – 7 भाई

19. शुरुआत में वो हरा रहता है, बाद में वो पिला हो जाए, बच्चे हो या बूढ़े सभी उसे मजे से खाएं ?
उत्तर – आम

20. काला मुंह लाल शरीर, कागज को वह खाता, रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता ?
उत्तर – लेटर बॉक्स

ज्ञान पहेलियाँ उत्तर सहित | Gyan Paheliyan With Answers

21. कान हैं पर बहरी हूँ, मुँह है पर मौन हूँ । आँखें हैं पर अंधी हूँ, बताओ मैं कौन हूँ ?
उत्तर – गुड़िया

22. सर है, दुम है, मगर पाँव नहीं उसके, पेट है, आँख है, मगर कान नहीं उसके ?
उत्तर – साँप

50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित Majedar Paheliyan With Answers

23. रात में है, दिन में नहीं, दीया के नीचे, ऊपर नहीं, बूझो मेरा नाम सही ?
उत्तर – अँधेरा

24. काला घोडा सफ़ेद की सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बरी ?
उत्तर – तवा और रोटी

25. बूझो भैया एक पहेली, जब काटो तो नई नवेली ?
उत्तर – पेंसिल

26. डिब्बा देखा एक निराला, ना ढकना न ताला, न पेंदा नाही कोना, बंद है उसमें चांदी सोना।
उत्तर – अंडा

27. हरी है उसकी काया, लाल मकान में, काला शैतान समाया।
उत्तर – तरबूज़

28. A की बीवी B, B की भाभी C, C की बेटी V, V के दादा G, G की बीवी K, K की बेटी T, तो बताओ A और T का क्या रिश्ता हुआ ?
उत्तर – जीजा और साली

29. तीन अक्षर का मेरा नाम। उल्टा सीधा एक समान।
उत्तर – जहाज

30. लाल हूँ, खाती हूँ मैं सूखी घास। पानी पीकर मर जाऊँ, जल जाए जो आए मेरे पास।
उत्तर – आग

सरल पहेलियाँ उत्तर सहित | Easy Majedar Paheliyan With Answers

31. ऐसा शब्द बताइए कि, जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ?
उत्तर – गुलाब जामुन

32. वह कौन – सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है ?
उत्तर – अप्रैल फूल

50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित Majedar Paheliyan With Answers

33. बिन खाए, बिन पिए, सबके घर में रहता हूँ। ना हँसता हूँ, ना रोता हूँ, घर की रखवाली करता हूँ?
उत्तर – ताला

34. ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?
उत्तर – मशरूम

35. ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?
उत्तर – नक्शा

36. हरा आटा, लाल परांठा, मिल–जुल कर सब सखियों ने बांटा ॥
उत्तर – मेहँदी

37. ऐसी कौन–सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है?
उत्तर – सिगरेट

38. दो अक्षर का उसका नाम, हिमालय से वह निकलती, पाप सभी के धोती।
उत्तर – गंगा

39. वह कौन है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है, और सिर्फ एक बार ही देख सकता है दुबारा नहीं?
उत्तर – सपना

दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित | Mind Paheliyan With Answers

40. वह कौन है जो नीम और करेले से भी कड़वा होता है?
उत्तर – सच

41. ऐसी कौन सी चीज है, जो पूरे गांव में घूमती है, मगर मंदिर में जाने से डरती है?
उत्तर – चप्पल

42. उड़ता है पर पक्षी नहीं, ताकतवर हैं उसके अंग, सर्दी हो या गर्मी यह रहता है सदा मस्त मलंग।
उत्तर – हवाई जहाज

50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित Majedar Paheliyan With Answers

43. ऐसा कौन है, जिसे जितना, फाड़ो उतना तेज आवाज करता है?
उत्तर – गला

44. एक महल में चालीस चोर, मुंह काला, पूंछ सफेद।
उत्तर – माचिस

45. आंखों में जब बस जाती हूं, तो बिस्तर पर ले आती हूं, बताइए मैं कौन हूं?
उत्तर – नींद

46. सात रंग की एक चटाई, बारिश में देती दिखलाई।
उत्तर – इंद्रधनुष

47. छिलका ना डंठल, सफेद कली होय, खाए सारी दुनिया, कहीं न पैदा होए।
उत्तर – ओला

48. नाक मेरी लंबी, नाक से करता सारे काम, तो बताओ मेरा नाम?
उत्तर – हाथी

49. छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता |
उत्तर – दहीबड़ा।

50. रंग है उसका पीला, तपाया है तो ढीला, पीटा है तो फैला, कीमती है तो छैला ?
उत्तर – सोना

51. चार अक्षर का है मेरा नाम, गहरी छाया फल देना मेरा काम, मुझ पर कीड़े पलते, कीड़ों से हम कपड़ा बुनते।
उत्तर – शहतूत

50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित Majedar Paheliyan With Answers

52. बिन जिसके हो चक्का जाम, पानी जैसी चीज है वह, झट से बताओ उसका नाम?
उत्तर – पेट्रोल

53. मैं एक बीज हूँ, तीन अक्षर है मेरे, दो दल वाला अन्न हूँ, दाल बनाकर खाते हो?
उत्तर – मटर

54. लख से मेरा नाम है, हूँ नवाबों का शहर, राजधानी एक राज्य की, नहीं मैं कोई गैर।
उत्तर – लखनऊ

निष्कर्ष(Conclusion) : आशा करता हूँ दोस्तों कि आपको ये मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित(Majedar Paheliyan With Answers) जरूर पसंद आई होगी और आपका कौशल विकास जरूर हुआ होगा। दोस्तों आप इन सभी पहेलियों और पोस्ट को अपने सभी दोस्तों, परिवार और रिस्तेदारो और सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद

Follow me on ⇓⇓ ⇒ Instagram WhatsApp

MAGICALLIFE.IN telegram

Related Posts

Leave a Comment