International Yoga Day Shayari in Hindi | 30 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शायरी

योग भारतीय संस्कृति में एक विशेष महत्व रखता है। अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर आज विश्व का हर कोना योग(Yoga) की तरफ मुड़ चुका है। आज योग सिर्फ कसरत ही नहीं, बल्कि एक ऊर्जा के रूप में भी काम करता है। योग(Yoga) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्‍त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day Shayari in Hindi) के रूप में मनाने का प्रस्‍ताव रखा था।

International Yoga Day Shayari in Hindi अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शायरी

तभी से हर वर्ष 21 जून को पूरे हर्षोल्लास के साथ दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। विद्यार्थी जीवन को अनुशासित और निरोगी बनाने में योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आप अपने परिजनों, मित्रों और सोशल मीडिया पर ऐसे शानदार International Yoga Day Shayari in Hindi साझा कर सकते हैं, जो उन्हें योग को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

International Yoga Day Shayari in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शायरी

शरीर से प्रेम है तो आसन करें,
साँस से प्रेम है तो प्राणायाम करें,
आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें,
परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करें।।

शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग,
खुद को खुद से मिलने का मौका है योग
योग दिवस की शुभकामनाएं

International Yoga Day Shayari in Hindi अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शायरी

बूढ़ा हो या फिर जवान,
योग है शानदार समाधान,
करके देखो, ध्यान लगाओ,
मर्ज जो घर बैठे भगाओ ||

सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग
निकट नहीं आएगा कभी कोई रोग।
योग दिवस की शुभकामनाएं।

रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत,
तो नियमित योगाभ्यास की डालें आदत।
योग दिवस की शुभकामनाएं।

Best Yoga Day Wishes in Hindi

नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते हैं समझदारी
Yoga Day की शुभकामनाएं।

स्वयं को बदलो, जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन खिलेगा।।

जो करता योग, उसको नहीं छूता कोई रोग
योगी बनो पवित्री बनो, जीवन को सार्थक करो।
योग दिवस की शुभकामनाएं

International Yoga Day Shayari in Hindi अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शायरी

योग हमे खुद से मिलाता है,
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है।

ध्यान योग शायरी(Dhyan Yoga Shayari in Hindi)

योग धर्म नहीं, एक विज्ञान हैं
कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान, शरीर,
मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं।।

स्वस्थ जीवन जीना ही है जिंदगी की जमा पूंजी
और योग करना ही है रोगमुक्त जीवन की कुंजी।।

सांसों को भरना-निकालना, प्राणायाम हुआ
अपने दिल-दिमाग का भाई, यह व्यायाम हुआ।।

योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है।
हैप्‍पी योगा डे

योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति,
नियमित योग से जीवन में हो सुख शांति।।

International Yoga Day Quotes in Hindi

International Yoga Day Shayari in Hindi अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शायरी

योग शरीर, मन और आत्मा को ऊर्जा, ताकत और सौंदर्य प्रदान करता है।

यदि शरीर और मन स्वस्थ नहीं है तो लक्ष्य को पाना असंभव है। योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ होते है।

योग केवल शारीरिक मुद्रा के बारे में नहीं है। यह साँस, दिमाग और आत्मा के बारे में भी है।

सफलता तीन चीजों से मापी जाती है, धन, प्रसिद्धि और मन की शांति। धन और प्रसिद्धि पाना आसान है लेकिन ‘मन की शांति’ केवल योग से मिलती है।

योग मन के सभी दुःखो की समाप्ति है। – महर्षि पतंजलि

International Yoga Day Messages in Hindi

योग मन को शान्त रखने का अच्छा अभ्यास है। – महर्षि पतंजलि

आप कौन हैं यदि आप यह जानना चाहते है, तो योग करें।

International Yoga Day Shayari in Hindi अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शायरी

योग से बड़ा कोई ऐश्वर्य नहीं, योग से बड़ी कोई सफलता नहीं, योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं।

मन की शांति के लिए सबसे अच्छा और सरल साधन केवल योग हैं।

भारत और विश्व को रोगमुक्त बनाये, आओ इसी प्रतिज्ञा के साथ योग दिवस मनाये।।

प्रेरक योग कोट्स (Yoga Quotes in Hindi)

योग सिर्फ एक कसरत नहीं बल्कि जीवन जीने का एक बेहतरीन तरीका है।

योगी बनो पवित्र बनो, जीवन को सार्थक करो।।

International Yoga Day Shayari in Hindi अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शायरी

योग इंसान का ऐसा दोस्त है,
जो बीमारी से लड़ता रहता है।

शारीरिक, मानसिक सेहत को बेहतर बनाना है,
तो रोज योग करना है,
यह अपनों को भी सिखाना है।

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,
संतोष सबसे बड़ा धन है,
योग वह साधन है,
जिससे यह दोनों मिलते हैं।।

निष्कर्ष(Conclusion) : उम्मीद है दोस्तों आपको ये योग दिवस पर शायरी(International Yoga Day Shayari in Hindi), कोट्स, मैसेज, स्टेटस जरूर पसंद आये होंगे। आप सभी अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाकर स्वस्थ और शांत, मजबूत बनेगे और सफलता की ओर अग्रसर होंगे। आप इन सभी मैसेज को अपने परिजनों, मित्रो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद

Follow me on ⇒ Instagram  Telegram

Read More:

  1. Small Thoughts in Hindi and English | छोटे-छोटे अनमोल विचार
  2. Feeling Happy Shayari in Hindi | Always Be Happy Shayari
  3. IAS Motivation Quotes in Hindi | आईएएस मोटिवेशनल कोट्स
  4. Good Thoughts on Education in Hindi | शिक्षा पर अनमोल विचार
  5. Birthday Wishes For Friend in Hindi | Sweet, Special Happy Birthday

Leave a Comment