Krishna Good Thoughts in Hindi | श्री कृष्ण के 20 अनमोल विचार

दोस्तों आज हमने श्री कृष्ण के सर्वश्रेष्ठ विचारो Krishna Good Thoughts in Hindi को इमेज(images) और Text के रुप मे आपके सामने प्रदर्शित किया है। भगवान श्री कृष्ण को भगवान विष्णु के आठवें अवतार और अपने आप में सर्वोच्च भगवान के रूप में पूजा जाता है। वह करुणा, कोमलता, सत्य और प्रेम के देवता हैं और भारतीय देवताओं में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से पूजनीय हैं। उन्होंने हमें जीवन, प्रेम, खुशी, धर्म, मोक्ष, भक्ति, योग, ध्यान, सत्य आदि के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। आइए जानते हैं श्री कृष्ण द्वारा कहे गए कुछ अनमोल वचनो को—-

Krishna Good Thoughts in Hindi | श्री कृष्ण के अनमोल विचार

Shree Krishna Good Thoughts in Hindi

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता,
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

श्री कृष्ण जी कहते हैं,
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
आप अकेले रहे।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

राधा ने श्री कृष्ण से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ मतलब होता है,
वहाँ प्यार ही कहा होता है।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।

प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।

Small Thoughts in Hindi and English | छोटे-छोटे अनमोल विचार

Lord Krishna Good Thoughts in Hindi

तू करता वही हैं, जो तू चाहता हैं,
होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं।

भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है,
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है,
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है।

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु
उसकी परछाईं सदैव काली होती है,
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है।

मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है
और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है,
वह अच्छा हो रहा है ।
जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा।
तुम भूत का पश्चाताप न करो,
भविष्य की चिंता न करो,
वर्तमान चल रहा है।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

परिवर्तन इस संसार का नियम है,
कल जो किसी और का था,
आज वो तुम्हारा हैं,
एवं कल वो
किसी और का होगा।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

हर कीमती चीज को उठाने के लिए
झुकना ही पड़ता हैं,
माँ और पिता का आशीर्वाद भी,
इनमें से एक हैं।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करें,
वो कभी नही बनते हैं,
और प्रेम से बने रिश्तों को कितना भी
तोड़ने की कोशिश करें,
वो कभी नही टूटते।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

श्री कृष्ण जी कहते हैं,
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
आप अकेले रहे।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार और
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

हर किसी के अंदर अपनी ताकत
और अपनी कमज़ोरी होती है,
मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती
और शेर पानी में राजा नही बन सकता,
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

श्री कृष्ण कहते हैं
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ,
पर दोबारा उसी इन्सान पर भरोसा
करके बेवकूफ़ कभी न बनो।

Krishna Good Thoughts in Hindi _ श्री कृष्ण के अनमोल विचार

कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना,
पत्थर भी भारी होकर पानी में अपना वजूद खो देता है।

Subscribe our YouTube channel

निष्कर्ष(Conclusion)

उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह(Krishna Good Thoughts in Hindi) लेख जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है। यदि इसमे कोई भी कमी हो तो कमेन्ट करे। हम और अच्छा करने का प्रयास करेगे। Thank You

Related Posts

Leave a Comment