IAS Pushplata Yadav Biography : शादी के 4 साल बाद शुरू की तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुष्पलता यादव, हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले के छोटे से गाँव खुशबुरा की रहने वाली हैं। शादी, नौकरी, माँ बनना – इन सब जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक(AIR) 80 हासिल करके IAS अधिकारी बनकर प्रेरणा की एक मिसाल कायम की।

IAS Pushplata Yadav Biography शादी के 4 साल बाद शुरू की तैयारी

लोग उनकी कहानी इसलिए पढ़ना चाहेंगे क्योंकि यह बताती है कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच कैसे मजबूत इच्छाशक्ति और सही रणनीति के माध्यम से सबसे कठिन परीक्षा UPSC में सफलता पाई जा सकती है।

IAS Pushplata Yadav Biography in Hindi

Early Life & Family Background(शुरुआती जीवन)

पुष्पलता यादव का जन्म 7 अगस्त 1986 में हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गाँव खुशबुरा में हुआ। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई इसी गाँव में पूरी की। आगे की पढ़ाई के लिए वह रिश्तेदार के घर में रह-कर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बाद में MBA की डिग्री हासिल की।

Education & Struggles(शिक्षा और संघर्ष)

उन्होंने 2016 में B.Sc पूरी की। इसके पश्चात M.A. और MBA की डिग्री भी हासिल की। पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी शुरू की और State Bank of Hyderabad में Assistant Manager के पद पर कार्य किया। इस दौरान ही उन्होंने UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी थी।

Career / UPSC Journey / Turning Point

पुष्पलता यादव 2011 में शादी होने के बाद मानेसर में रहने लगी। जब उनका बेटा 2 साल का हुआ(लगभग 2015 में), तभी उन्होंने UPSC की तैयारी पर फोकस करना शुरू का दिया। घर, नौकरी और माँ बनने की ज़िम्मेदारी के बीच वे रोज़ रात को 4 बजे उठकर पढ़ती थीं। बेटे की देखभाल पति और परिवार के सहयोग से चलती थी। उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली और सेल्फ स्टडी करते हुए ऑल-इंडिया रैंक 80 हासिल करते हुए आईएएस का पद प्राप्त किया।

Read More : IAS Motivational Quotes in Hindi

Achievements & Recognition

2017 में UPSC CSE(Union Public Service Commission Civil Services Examination) क्लियर की, और ऑल-इंडिया रैंक(AIR) 80 प्राप्त की।

IAS अधिकारी बनकर उन्होंने एक प्रेरणादायक संदेश दिया है, विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो शादी और मातृत्व(माँ बनने के बाद) के बाद अपने सपनों की ओर लौटना चाहती हैं, उन्हें पूरा करना चाहती है।

Challenges & Failures(चुनौतियाँ और असफलताएँ)

पुष्पलता यादव को अपने पहले दो प्रयासों में असफलता झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। तीसरे प्रयास में पूरी रणनीति के साथ अपना सम्पूर्ण समर्पण करते हुए पढ़ाई की और आखिरकार सफलता पा ली।

घर-परिवार और बच्चा संभालना, नौकरी छोड़ना, फिर तैयारी शुरू करना – यह सब चुनौतीपूर्ण रहा था, पर परिवार की समझ और सहयोग से ये संभव हो पाया।

Lessons / Strategies to Learn(उनसे सीख सकते है)

समय प्रबंधन बेहद महत्वपूर्ण है – सुबह 4 बजे उठना और फिर पढ़ाई करना शुरू करना।

Self-study + ऑनलाइन resources से ही बिना कोचिंग के भी तैयारी की जा सकती है।

परिवार का समर्थन ही सफलता की कुंजी है – पति और सास-ससुर भी पूरे मनोबल और व्यवहारिक सहयोग से मदद करें।

लगातार प्रयास – पहले दो असफल प्रयासों के बावजूद पुष्पलता रुकीं नहीं, तो आप भी मत रुकिए।

Read More :

50 UPSC Aspirant Quotes in Hindi

शिक्षक दिवस पर 60 अनमोल विचार

Conclusion / Motivational Message

पुष्पलता यादव की कहानी हमें यह बताती है कि यदि आपका इरादा दृढ़ और मजबूत हो, तो शादी, नौकरी, माँ बनना – यह आपके सपने पूरे करने की राह में बाधा नहीं होते है। उनकी लगन, परिवार का साथ और सेल्फ-स्टडी से मिली सफलता हजारों महिलाओं को प्रेरित करती है।

👉 अगर आपको उनकी इस जर्नी से प्रेरणा मिली हो, तो comments करके हमें बताइए 😊

Read More : Apj Abdul Kalam Thought in Hindi and English

FAQs for IAS Pushplata Yadav

Q.1. पुष्पलता यादव का जन्म कहाँ हुआ?

Ans. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के खुशबुरा गाँव में।

Q.2. पुष्पलता यादव ने पढ़ाई और करियर में क्या किया है?

Ans. B.Sc → MA → MBA and Private Job + SBI Assistant Manager.

Q.3. Pushplata Yadav ने UPSC कब क्लियर की?

Ans. पुष्पलता यादव ने तीसरे प्रयास में, वर्ष 2017 में, IAS की पोस्ट AIR 80 के साथ क्लियर किया।

Q.4. पुष्पलता यादव का पढ़ने का तरीका कैसा था?

Ans. पुष्पलता यादव सुबह जल्दी उठती थी और बिना कोचिंग किए सेल्फ स्टडी की सहायता से और ऑनलाइन resources का प्रयोग करके पढ़ाई करती थी।

Q.5. पुष्पलता यादव की आईएएस परीक्षा की यात्रा में किस-किस ने साथ दिया?

Ans. पुष्पलता यादव की इस आईएएस परीक्षा को पास करने की यात्रा में उनके पति, सास-ससुराल वालों ने खूब साथ दिया और बच्चों की देखभाल व मानसिक समर्थन में अग्रणी रहे। और कुछ रिश्तेदारों ने भी graduation, post-graduation और एमबीए की पढ़ाई मे इनका साथ दिया।

Q.6. आईएएस पुष्पलता यादव का जन्म कब हुआ ?

Ans. आईएएस पुष्पलता यादव का जन्म 7 अगस्त 1986 में हरियाणा के रेवाड़ी जिले के खुशबुरा गाँव मे हुआ था।

Leave a Comment