छोटे विचार(Small Thoughts), जीवन को एक नयी दिशा देने की शक्ति रखते हैं। ये हमारे रोजमर्रा के अनुभवों से उत्पन्न सूक्ष्म चिंतन होते हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, यही विचार(Small Thoughts in Hindi and English) किसी समस्या का समाधान या फिर किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा भी बन सकते हैं। फलस्वरूप, इन छोटे विचारों को पनपने देना और उन पर चिंतन मनन करना भी ज़रूरी है।
ये विचार ही मंजिल तक पहुँचने का एक अच्छा मार्गदर्शन करते हैं। कई महापुरुषों द्वारा कहे गए वचन आज भी लोगों को प्रेरित करते है। बहुत कम शब्दों में कोई बात समझने या अपनी बात को समझाने में कोट्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। तो आइये जानते है इन छोटे-छोटे विचारो को।
Small Thoughts in Hindi and English | छोटे-छोटे अनमोल विचार
1. उठो, जागो और भागो, लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको।
Get up, wake up and run, don’t stop until you reach your goal.
2. सब्र कोई कमजोरी नही होती है, यह वो ताकत होती है जो सभी में नहीं होती।
Patience is not a weakness, it is a strength that not everyone has.
3. मनुष्य कर्म से महान होता है, जन्म से नहीं।
A man becomes great by his actions, not by birth.
4. मोह ख़त्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है।
As soon as the attachment ends, the fear of loss also goes away.
5. एक विनम्र तरीके से आप दुनिया हिला सकते हैं।
In a humble way you can shake the world.
6. अनिश्चिताओं से भरे इस जीवन में सिर्फ मृत्यु ही निश्चित है।
In this life full of uncertainties, only death is certain.
Success Small Thoughts in Hindi and English
7. आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत आपको हमेशा सफलता दिलाएगी। -विराट कोहली
Confidence and hard work will always bring you success. -Virat Kohli
8. दिल और दिमाग के बीच संघर्ष में हमेशा दिल का पालन करें।
In the conflict between heart and mind, always follow the heart.
9. चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से, जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं।
Steal beautiful moments from age, when do responsibilities give respite.
10. किसी का दर्द देखकर यदि आपको दुःख होता है, तो समझ लेना कि आपका ज़मीर अभी जिंदा है।
If you feel sad after seeing someone’s pain, then understand that your conscience is still alive.
11. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो।
If you want to shine like the sun, first learn to burn like the sun.
12. आपका समय सीमित है, इस जिंदगी को किसी और के लिए जीकर बर्बाद न करें।
Your time is limited, don’t waste this life by living it for someone else.
13. बिना रुके, एक लक्ष्य का पालन करना – यही सफलता का रहस्य है।
Following a goal, without stopping – this is the secret of success.
Small Thoughts in Hindi and English about life
14. हर कठिनाई के बीच में एक अवसर छिपा होता है।
There is an opportunity hidden in the middle of every difficulty.
15. अक्सर लोग बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो देते है।
Often people lose the best in search of the better.
16. दोस्त के बारें में सबसे अच्छी बात यह हैं कि वह हमारी आत्मा में नई उर्जा लाते हैं।
The best thing about friends is that they bring new energy to our soul.
17. जो सभी का मित्र होता है, वो किसी का मित्र नहीं होता।
One who is everyone’s friend is no one’s friend.
18. समंदर में चीनी डाल देने से उसका नमक कभी कम नहीं हो जाता।
Adding sugar to the sea never reduces its salt.
19. जीवन की लंबाई नहीं गहराई अधिक मायने रखती है।
It is the depth, not the length, of life that matters.
20. निराश मत होना जीवन में कभी, कमज़ोर वक्त होता है, इन्सान नहीं।
Don’t be disappointed ever in life, it is the weak times, not the human being.
Short Quotes in Hindi and English
21. पलभर का प्यार भला होता है क्योंकि दुश्मनी तो बहुत दूर तक जाती है।
Momentary love is good because enmity goes a long way.
22. एक अच्छा दोस्त हमेशा आपके उजड़े हुए बगीचे में खिले हुए फूलों की तारीफ करता हैं।
A good friend always praises the flowers blooming in your ruined garden.
23. मैं असफल नहीं हुआ हूँ, मैंने बस 10,000 ऐसे तरीके ढूंढ़े हैं जो काम नहीं करते है।
I haven’t failed, I’ve just found 10,000 ways that don’t work.
24. अमीरी महलों में राज करती है और गरीबी सड़कों पे गुज़ारा करती है।
Richness rules in palaces and poverty lives on the streets.
25. सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, इसलिए हमेशा रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें।
There is no age limit for learning, so always keep learning something new every day.
Small Status in Hindi and English
26. शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिये उपयोग कर सकते हो।
Education is the most powerful weapon you can use to change the world.
27. जब दुनिया हमारे लिए जटिल हो जाती हैं तब दोस्तीं नाम की डोरी हमारे हाथ में होती हैं।
When the world becomes complicated for us then the string of friendship is in our hands.
28. एक सच्चा दोस्त हमेशा सच्चा और सीधा ज्ञान देता है।
A true friend always gives true and straightforward knowledge.
29. दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से बेहतर है कि खुद की नजरों में अच्छा बने।
It is better to be good in one’s own eyes than to be good in the eyes of others.
30. बहुत अनमोल वचन है यह कि कभी किसी को दुख न पहुंचाना।
It is a very precious word to never hurt anyone.
Thought of Day in Hindi and English
31. आप दुःखो को गिनने बैठ जाओगे तो जाहिर है कि खुशियों की गिनती भूल जाओगे।
If you sit down to count the sorrows, it is obvious that you will forget to count the happiness.
32. यकीन करना सीखो, शक तो पूरी दुनिया करती है।
Learn to believe, the whole world doubts.
33. सफलता का मार्ग और असफलता का मार्ग लगभग एक जैसा होता है।
The path to success and the path to failure are almost the same.
34. उपकार का ज़माना गया अब तो उपहार ज्यादा अहमियत रखते है।
The times of gratitude are gone, now gifts are more important.
Small thoughts in Hindi and English on Family
35. परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां में अकेला है I
Without family every person is alone in this world.
36. हर इंसान के लिए उसका परिवार ही उसका पहला प्यार होता है।
For every person his family is his first love.
37. रोटी तो हर कोई कमाता है, लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के साथ बैठ कर खाते हैI
Everyone earns bread, but only a few people eat it sitting with their family.
38. भाग्य तो आजकल सब बनाते है, लेकिन अपना परिवार कुछ लोग ही बना पाते है।
Nowadays everyone makes their fortune, but only a few people are able to make their family.
39. संसार में परिवार से बढ़कर कोई धन या दौलत नहीं होती है I
There is no wealth or wealth greater than family in this world.
40. परिवार के साथ दुःख आधा हो जाता है और सुख दोगुना।
With family, sorrows are halved and happiness is doubled.
Small Good thoughts in Hindi and English
41. जो व्यक्ति अपना लक्ष्य तय नहीं कर सकता, उसके जितने कोई गारंटी नहीं है।
There is no guarantee for a person who cannot decide his goal.
42. संसार की सबसे बड़ी शक्ति नारी का यौवन और उसकी सुन्दरता है।
The greatest power in the world is a woman’s youth and her beauty.
43. परिवर्तन कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमेशा संभव होता है।
Change is never easy, but always possible.
44. मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में, लेकिन हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।
There is a lot to achieve in this life, but we count only what we could not achieve.
45. एक पर्व ही बताता है कि ख्याल कितना है, वरना कोई तराजू नहीं होता है रिश्तों में।
Only a festival tells how much care is there, otherwise there is no scale in relationships.
निष्कर्ष(Conclusion) : दोस्तों हमें उम्मीद है आपको ये छोटे-छोटे विचार(Small Thoughts in Hindi and English) जरूर पसंद आये होंगे। ये आपके लिए जरूर मार्गदर्शन का काम करेंगे और इनसे आपको प्रेरणा जरूर मिली होगी। दोस्तों अगर आपको इस लेख में कोई कमी नजर आती है या आपको किसी टॉपिक पर लेख चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। इसी तरह की और जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करे। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Follow Me on ⇒ WhatsApp Instagram Twitter
Related posts