विश्व तंबाकू निषेध दिवस(World No Tobacco Day) हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य समाज को तंबाकू के विरुद्ध लाने अथवा समाज को तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करना होता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य, दुनिया भर में तंबाकू के सेवन से होने वाले अनेक नुकसानों के प्रति जागरूकता फैलाना और तंबाकू से होने वाली मौतों को रोकना है।
इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सदस्य द्वारा की गई थी। आप सभी हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई शायरी(Vishwa Tambaku Nisedh Divas Shayari), कोटस आदि को पढ़कर तंबाकू के विरोध में अपना पक्ष रख पाएंगे। तो आइये जानते है इन World No Tobacco Day Quotes in Hindi के बारे में और इन्हे अपने परिवार, दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
World No Tobacco Day 2024 Shayari in Hindi
अगर आपको जिंदगी से है प्यार
तो आप तम्बाकू से करे इनकार !!
यूँ धुआँ में मत उड़ा अपनी जिंदगी ऐ नादान
कि खुद के लिये न सही,
किसी और के लिए तू बेहद जरुरी है !!
सिगरेट पीने से कैंसर नहीं होता
जो ऐसा भ्रम पाल रहे है
वो अपनी और अपने परिवार की
खुशियों को खतरे में डाल रहे है।
जिंदगी को यूँ धुएं में मत उड़ाओ,
होश में आओ, होश में आओ।
तंबाकू से रखना दूरी,
स्वास्थ्य के लिए है बहुत जरूरी,
आओ मिलकर संकल्प करें,
तंबाकू सेवन बंद करें !
No Tobacco Day
World No Tobacco Day Shayari in Hindi
तम्बाकू मुक्त समाज बनाएंगे तो,
सांसो को अपनी सुरक्षित रख पाएंगे।
आज कल के लोग भी क्या शौक फरमा रहे हैं,
पैसे देकर भी अपने लिए मौत खरीदकर ला रहे हैं!!
आइये हम सब साथ मिलकर
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर
इसे त्यागने का और समाज से
बाहर निकालने का संकल्प ले।
नशे की लत जो जारी है,
यह सबसे बड़ी बीमारी है,
माँ और पत्नी के गहने तो बिक गए ,
अब घर के बर्तनो की बारी है।
आपका धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है।
आओ ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें।
छोड़ो सिगरेट, शराब, धूम्रपान इससे बर्बाद होता इंसान।।
Tambaku Divas Par Shayari in Hindi
जब से पीने को नशा-पान बना है,
पूरा विश्व ही एक श्मशान बना है,
नशा-पान सिखाता है बुरी आदते,
बीमारी और बर्बादी को देता दावते है।
सिगरेट-तंबाकू छोड़ कर
खाओ सेब, अनार,
आयु बढ़ाने का सपना कर लेना साकार।
World Tobacco Day
आज का नशा,
कल का नाश,
तम्बाकू का अर्थ,
जीवन का विनाश।
हर वो सिगरेट जिसका धुंआ आपके शरीर में जाता है,
आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम कर देता है।
जिंदगी को धुएं में ना उड़ाएं,
धूम्रपान का नशा छुड़ाएं,
इसी में आपकी भलाई है,
क्योंकि कैंसर बहुत दुखदाई है,
तंबाकू का त्याग करें,
धूम्रपान का सेवन बंद करें।।
World No Tobacco Day Slogans in Hindi
जिसने दिया तम्बाकू को निमंत्रण ..
.. समझो आ गया मौत का आमंत्रण।।
इससे पहले कि नशा आपके
जीवन को छुड़ाए आप नशे को छोड़ो
Thank you for not moking
बादाम 900रु किलो/गुटका 4300रु किलो
काजू 800रु किलो/सिगरेट 5000रु किलो
शुद्ध घी 700रु किलो/तम्बाकू 1700रु किलो
सेब 100रु किलो/सुपारी 600रु किलो
दूध 50रु लीटर/गुटका 560रु लीटर
और फिर कहते है कि महंगाई में अच्छी चीजे कैसे खाये।
देश के हाल ख़राब नहीं है, हमारी आदते खराब है।।
न आये मानवता का अंतिम पड़ाव।
तम्बाकू नशे से रखे सदा ही दुराव।।
परिवार,समाज की विनती पर दें ध्यान।
तम्बाकू छोड़िये, छोड़िये नशा पान।।
World No Tobacco Day Quotes in Hindi
तम्बाकू छोड़ना आसान नहीं है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है। दृढ़ संकल्प और समर्थन से आप इस लड़ाई को अवश्य जीत सकते हैं। – महेंद्र सिंह धोनी
धूम्रपान छोड़ना दुनिया का सबसे आसान काम है। क्योंकि मुझे पता है, मैंने इसे हज़ारों बार किया है। – मार्क ट्वेन
युवा, आप देश का भविष्य हैं। तम्बाकू का सेवन करके अपने भविष्य को बर्बाद मत करो। एक स्वस्थ और मजबूत भारत बनाने के लिए इसे छोड़ें। – विराट कोहली
सिगरेट पकड़ने से बेहतर है कि आप अपनी उंगलियों के बीच किताब पकड़ लें। – बिस्टा निरूज
तम्बाकू आपके स्वास्थ्य और आपके जीवन के लिए एक धीमा ज़हर है। इसे छोड़कर आप अपने और अपने परिवार को बचा सकते हैं। – अमिताभ बच्चन
FAQ for World No Tobacco Day
Q.1. विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है
Ans. 31 मई को
Q.2. पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया गया?
Ans. 1987 में
Q.3. विश्व तंबाकू निषेध दिवस थीम क्या है?
Ans. बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना(Protecting Children From Tobacco Industry Interference)
Q.4. विश्व तंबाकू निषेध दिवस की स्थापना कब हुई?
Ans. 1987 में
निष्कर्ष(Conclusion) :
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शायरी(World No Tobacco Day Shayari) और विचार जरूर पसंद आये होंगे। दोस्तों हमें अपने आस पास के लोगो, दोस्तों और परिवार के लोगो को इस बारे में समझाना चाहिए। जिससे वे किसी प्रकार की कोई बड़ी बीमारी के शिकार न हो और अपने परिवार के साथ खुश रहे। यदि हमारी पोस्ट कोई कमी हो तो कमेंट करे। दोस्तों इन सभी विचारो को अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Follow me on ⇒ Telegram WhatsApp Instagram Twitter
Read More this ⇓
- Best 25+ Success Thought in Hindi and English
- Life Status in Hindi 2 Line | Life Quotes | 2 Line Shayari
- 20+ Best Happy Life Shayari in Hindi | हैप्पी शायरी हिंदी में
- Good Morning Status in Hindi and English | गुड मॉर्निंग स्टेटस
- Feeling Happy Shayari in Hindi | Always Be Happy Shayari
- 50+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Majedar Paheliyan With Answers