30+ Emotional Shayari in Hindi | Emotional Poetry in Hindi

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Emotional Shayari हिंदी में पढ़ने वाले हैं जो किसी व्यक्ति की भावनाओं, दर्द, दुःख और सच्चाई को बयान करती हैं। जब हमारे साथ किसी प्रकार का धोखा या ज़िन्दगी में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा होता है तो शायरी हमारे दिल को सुकून देती है। इमोशनल शायरी(Emotional Shayari in Hindi) किसी भी व्यक्ति की निजी भावनाओ से जुड़ सकती है।

कभी-कभी किसी का रूठ जाना हमे Emotional कर देता है ऐसे में Emotional Shayari पढ़ने के लिए हम बेताब हो जाते है। बात केवल यह नही है कि हम किसी के द्वारा इमोशनल होते है, क्योंकि कभी-कभी हमारे पास अपनी खुद की भी कई वजह होती है जो हमें लक्ष्य तक पहुँचने से पहले कई बार उदास कर देती है। आप कोई भी शायरी पढ़िए और देखिए वह आपके जीवन में कहीं न कहीं किसी न किसी किरदार से जरूर मेल खाती दिखाई देंगी।

हम इसे अपने व्हाट्सप्प स्टेटस और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जैसे – Instagram, Facebook आदि पर शेयर करके लोगों तक अपनी मन की बात आसानी से पहुँचा सकते है।

Emotional Shayari in Hindi | Emotional Poetry in Hindi

छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था,
पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया।

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है।

मोहब्बत की गलियों में संभल के चलना जनाब,
यहाँ लगने वाली चोट की,
दवा किसी भी हॉस्पिटल में नहीं मिलती।

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ।।

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

जानते थे कि किसी के काबिल नही है हम,
इसलिए लोगो से दूरियां हम खुद बनाने लग गए।।

Best 50 Sad Status in Hindi | सेड स्टेटस हिंदी में

Heart Touching Emotional Shayari in Hindi

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए।।

जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हु,
अब तू मेरी फिक्र मत कर।

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले।।

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

मौत भी मेरे पास आकर रोती है,
कहती है तुझे क्या मारु तू तो हर रोज मरता है।

बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अब तक किनारा ना मिला।।

Sad Emotional Shayari in Hindi

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे।।

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

किसी से उम्मीद भी इतना
मत रखो इस जामने में,
वरना दिल टूट ही जायेगा,
बहुत तकलीफ होगी मुस्कराने में।।

बहारों का मौसम जाने कब मिलेगा,
मेरे बाग का गुल जाने कब खिलेगा,
वीरान सी लगती है खुशियों की दुनिया,
खुशियों से दामन जाने कब भरेगा।।

आदमी अच्छा था,
ये लफ्ज़ सुनने के लिए आपको मरना पड़ेगा।।

Happy Shayari in English | Alone, Love, Life, Mood Shayari

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

एक धागा और बांध आया हु मन्नत का,
मुझे नहीं तो किसी को न मिले तू।

2 Line Emotional Shayari in Hindi

मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नहीं।।

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम।

मै अपनी तन्हाइयों में डूबता जा रहा हूँ,
वक्त आगे है और मै पीछे छुटता जा रहा हूँ।।

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

अपनों को छोड़ परायो के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चुका है तुम्हारा।।

Love Emotional Shayari in Hindi

झूठा प्यार का दिखावा झूठा हक जताते हैं,
जनाब सत्तर जगह मुंह मारके
खुद को LOYAL बताते हैं।।

तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना ख़ुशी भी पराई लगती है।

उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में अक्सर कुछ नहीं होता।।

Dosti Shayari in Hindi 2 Line | दोस्ती शायरी दो लाइन

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
कि मैं जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो।

Riste Emotional Shayari in Hindi

बनावट रिश्तों से कई गुना बेहतर है,
कि आप अकेले रहना सीखो।।

तेरी शादी की खबर सुनकर मोहतरमा,
मेरे घर वालों ने घर के सभी पंखे उतार फेंके है।

वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम,
मन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है।

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यूँ ही बदनाम है।

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

Life Emotional Shayari in Hindi

ना जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की।

हालात ऐसे भी आते है जिंदगी में,
सिर्फ चुप रहकर ही मुस्कुराना पड़ता है।

जिदंगी तभी क्यों खेलती है,
जब लगने लगता है, कि अब सही होगा।।

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

दूसरों को ख़ास करने की चाह में,
अक्सर खुद को आम कर देता हूँ।।

Life Status in Hindi 2 Line | Life Quotes | 2 Line Shayari

Very Emotional Poetry in Hindi

अच्छे अच्छे तमाशे देखे है हमने,
मगर खुद के साथ हुआ तमाशा उम्दा था।

आज भी इंतजार रहता है मुझे तेरे मैसेज का,
मुझे कभी नहीं लगता है कि
मैं तुम्हें भूलकर भी भूल जाऊंगा।।

इतना अच्छा इंसान बन गया हूँ कोई दुःख भी दे,
तो सोचता हूँ उसकी कोई मज़बूरी रही होगी।।

Emotional Shayari in Hindi Emotional Poetry in Hindi

जो इंसान मेरे लिए रोएगा यकीन मानो मेरी जान,
उसके लिए मैं मरने को भी तैयार हूं।।

सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हूँ।।

Emotional Shayari Images in Hindi

निष्कर्ष(Conclusion) : इस पोस्ट(Emotional Shayari in Hindi) को पढने के लिए आप सभी दोस्तों का धन्यवाद। फेसबुक पर पढने के लिए Magicallife को follow करें और हमारे YouTube चैनेल को भी सब्सक्राइब करें। हमारी पोस्ट आपको कैसी लग रही है, कमेन्ट करके अवश्य बताएं।

Related Posts ⇓

  1. Feeling Happy Shayari in Hindi
  2. Best 50 Sad Status in Hindi | सेड स्टेटस हिंदी में
  3. Love Shayari in Hindi 2 Lines | दो लाइन लव शायरी
  4. Breakup Quotes in Hindi | Dard Shayari in Hindi
  5. Top 10 Interesting Facts in Hindi

Leave a Comment