भारत कला और साहित्य की जननी है, इसका जीता जागता उदाहरण, यहाँ का विशाल साहित्य और अद्भुत कलाकारों का अमूल्य ज्ञान है। गुलजार साहब(Gulzar Shayari in Hindi) एक ऐसे शायर हैं जिन्होंने साहित्य को आसान भाषा में आम आदमी तक पहुंचाया है। गुलजार साहब(Gulzar Saheb) ने अपनी लेखनी से पूरी दुनिया में एक अलग छाप छोड़ी है, जिसकी एक झलक उनकी लिखी हर शायरी(Shayari) में देखने को मिलती है। गुलजार साहब के लिखे गीत समाज की ऐसी रस्म बन गए हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। यह कहना गलत नहीं होगा कि गुलजार की शायरी वाकई आपका मन मोह लेगी।
25 Zindagi Gulzar Shayari in Hindi | गुलज़ार की शायरी
Gulzar Ki Shayari Love in Hindi
बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को इस ज़मीन से,
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत में इतना गिर जाता होगा।
हम समझदार भी इतने हैं कि
उनका झूठ पकड़ लेते हैं
और उनके दीवाने भी इतने कि फिर भी
यकीन कर लेते है।
दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए रहने की रस्म जारी है।
जब से तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ से लगाई है,
मीठा-सा गम मीठी-सी तन्हाई है।
दिल अब पहले जैसा मासूम नहीं रहा,
पत्त्थर तो नहीं बना पर अब मोम भी नहीं रहा।।
Read : Love Shayari in Hindi 2 Line
Best Shayari of Gulzar on Life in Hindi
इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी,
हमें कौन-से सदियाँ गुजारनी है यहां।।
उम्र ज़ाया कर दी लोगों ने, औरों में नुक्स निकालते निकालते
इतना खुद को तराशा होता, तो फरिश्ते बन जाते।।
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।।
दौलत नहीं शोहरत नहीं, न वाह चाहिए
“कैसे हो?” बस दो लफ़्जों की परवाह चाहिए।।
ना राज़ है “ज़िन्दगी”, ना नाराज़ है “ज़िन्दगी”,
बस जो भी है, वो आज है ज़िन्दगी।।
Sad Gulzar Shayari in Hindi
आइना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई !!
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।
एक सुकून की तलाश में जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं कि हम बड़े हो गए हमने ज़िंदगी संभाल ली।
शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आप की कमी सी है।
Happy Shayari in English | Alone, Love, Life, Mood Shayari
पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना है, जो पिंघल रही होगी।।
Heart Touching Gulzar Shayari in Hindi
पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है।
मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी!
कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
जीना ही छोड़ देता हैं।।
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीदें कम हो गयी।।
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उसने सदियों की जुदाई दी है।
किसने रास्ते में चांद रखा था,
मुझको ठोकर लगी कैसे।।
वक़्त पे पांव कब रखा हमने,
ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे।।
आंख तो भर आयी थी पानी से,
तेरी तस्वीर जल गयी कैसे।।
30+ Emotional Shayari in Hindi | Emotional Poetry in Hindi
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते।।
2 Line Gulzar Shayari in Hindi
बीच आसमां में था बात करते- करते ही,
चांद इस तरह बुझा जैसे फूंक से दिया,
देखो तुम इतनी लम्बी सांस मत लिया करो।
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वो भी सहने वालों पर फ़िदा है!!
तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ,
तेरी चाहत में अक्सर, संभलना भूल जाता हूँ।।
तुम्हारे ख़्वाब से हर शव लिपट के सोते हैं,
सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी हैं।।
निष्कर्ष(Conclusion) : गुलज़ार शायरी(Gulzar Shayari) लिखने में कितना डूब जाते हैं, ये उनके लिखने में ही झलकता है। जितनी गहराई से वो लिखते हैं, उतनी ही गहराई में उनके लिखे को पढ़ने वाला भी डूब जाता है। आप इन्हे सोशल मिडिया और अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करे। ऐसे ही लेखकों की रचनाओं और विचारों को पढ़ते रहें Magicallife.in पर। धन्यवाद
Related Articles ⇓