Funny Shayari For Friends in Hindi – आपको इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन Funny Friendship Shayari हिन्दी मे दी गयी है। ये सभी funny friendship शायरी हमारे लोकप्रिय शायरों द्वारा लिखी गयी है। इन शायरियो को आप अपने दोस्तों को सुना सकते हैं।
दोस्ती का रिश्ता कोई खून का रिश्ता नहीं होता हैं। लेकिन यह एक-दुसरे पर अटूट विश्वास का रिश्ता होता हैं। यह एक ऐसा लगाव हैं जो अन्य सभी रिश्तों पर भारी पडता है। हम लोग वो बात जो अपने सगे सम्बन्धियों तथा परिवार के लोगों से भी शेयर नहीं कर पाते हैं, वह एक अच्छे और सच्चे दोस्त के साथ, आसानी से अपने मन की बात कह पाते हैं। इस रिश्ते में स्वार्थ की कोई जगह नहीं होती हैं। लेकिन इस समय एक अच्छे और सच्चे दोस्त का मिलना बहुत ही मुश्किल हैं।
Happy Funny Shayari For Friends in Hindi | Funny Friendship Shayari in Hindi
1. अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद , मुझे भूख नही लगती खाना खाने के बाद, मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिए, एक तेरे आने से पहले और तेरे जाने के बाद😄😄
2. दोस्ती की है तो हक से निभायेंगे, तुम बार-बार रूठोगे, हम हर बार मनायेंगे, और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत क्योंकि……हम जब तक जिन्दा रहेंगे तुम्हें हर रोज़ सतायेंगे।😀😋
3. कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो, जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो, मन करता है तुम्हे डिनर पर बुलाऊ लेकिन जानेमन तुम खाते ही बहुत हो।😄😄
4. जब होता है तुम्हारा दीदार तो दिल धड़कता है बार बार, आदत से मजबूर हो तुम, ना जाने कब मांग लो उधार तुम😄😄
5. मीठी मीठी यादों को पलको पर सजा लेना, साथ गुजरे लम्हों को दिल में बसा लेना, मैं तो बरसो का प्यासा हूं मेरे दोस्त, बिजली आ जाए तो जरा मोटर चला देना मेरे दोस्त😄😄
6. जब दरवाजा खोलने गए तो चेहरे पर हंसी थी, दरवाजा खोला तो आंखों में आंसू और दिल में बेबसी थी, ज्यादा मत सोचो मेरे प्यारे दोस्त मेरी उंगली दरवाजे में फंसी थी😄😄
7. ये दोस्त हर ख़ुशीतेरी तरफ मोड़ दूं, तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूं, खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं, इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं।😀
8. कभी रूठ जाऊ तो मना लेना, गुस्से मे कुछ कह दू तो दिल पर मत लेना, कल क्या पता हम रहे या न रहे, इसलिए जब भी में आपको मिलू तो, कभी समोसा तो कभी पानी पूरी खिला देना।😀😀
9. जिन दोस्तों के शुगर की बीमारी है, वो दोस्त कभी सब्र का इंतजार न करे क्योकि आपको तो पता ही होगा की सब्र का फल तो मीठा ही होता है।😂😂😃😃😃
10. खुदा की महफ़िल से, फिर से कुछ गधे फरार हो गए, कुछ पकड़े गए और कुछ, मेरे यार बन गए।😄😄
11. आप मुस्कुराते भी बहुत हो, आप शरमाते भी बहुत हो, दिल तो चाहता है कि आपको, दावत पर बुलाऊ मगर क्या करे, आप खाते भी बहुत हो।😀😜😋
Happy Shayari in English | Alone, Love, Life, Mood Shayari
12. सूरज निकला है रात के बाद, चाँद अलविदा कहता है मुलाकात के बाद, लेकिन आप घर से मत निकलो यारो, वरना लोग कहेंगे मेंढक निकला है बरसाद के बाद।😍😍😋
13. मेरी खुशियों का हिसाब कौन करेगा, मेरी गलतियों को माफ़ कौन करेगा, ए खुदा मेरे सारे दोस्तों को सही सलामत रखना, वरना मेरी शादी में नागिन डान्स कौन करेगा।😹😜😜😋😋
14. ना कोई Ex है, ना कोई Next है, ज़िन्दगी जीता हूं शान से, क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही Best है॥😀😄
15. ऐ दुनिया ऐ महफ़िल मेरे नाम की नहीं, मेरे पास जितने भी दोस्त हैं, उनमे से कोई किसी काम का नहीं।😜😛😋
16. ऐ दोस्त खूब मुस्कुराना क्या गम है, आज कल टेंशन किसको कम है, तुझे याद करने वाले तो बहुत होंगे, लेकिन तंग करने वाले तो केवल हम ही है।😂😃
Dosti Shayari in Hindi 2 Line | दोस्ती शायरी दो लाइन | Best Dosti Shayari
17. दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे, अगर फिर रूठे तो दिल टूटे, और अगर फिर रूठे तो, निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे।😀😂
18. दिल की धड़कन बड़ी नाज़ुक सी होती है, बैंक का कैशियर दो हजार के नोट को दो बार पलट कर देख ले तो भी रुक जाती है॥😀😀
19. ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना कोई तरकीब कि एग्जाम पास किया जाए, ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने, ना रोया जाय और ना सोया जाए॥😋😄
20. आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है, साँसों में आहें दिल में बेबसी है, पहले क्यों नहीं बताया यार, कि दरवाजे में तेरी ऊँगली फंसी है!!😀😄
Conclusion
आपको यह Funny Shayari For Friends in Hindi की पोस्ट कैसी लगी। हमे Comment के माध्यम से जरुर बताये। और इसे अपने सभी Social Accounts(सोशियल अकाउन्ट्स) पर जरुर शेयर करे।