45+ Best Army Desh Bhakti Shayari | आर्मी देश भक्ति शायरी

भारत का हर नागरिक अपने देश के प्रति अत्यधिक प्रेम और सम्मान रखता है। हर वर्ष भारतीय सेना दिवस(Indian Army Day) 15 जनवरी को मनाया जाता है। जब भी बात हमारे देश की रक्षा की आती है, तो सबसे पहले हमारे दिल और दिमाग में भारतीय सेना के वीर जवानों का नाम आता है। ये वही जवान हैं जो नि:संकोच हमारे देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। इस देशभक्ति की भावना को व्यक्त करने का सबसे सुंदर तरीका है “Army Desh Bhakti Shayari”. इस पोस्ट में हम 40 ऐसी शायरी(Army Day Shayari) प्रस्तुत कर रहे हैं, जो भारतीय सेना के नौजवानों के प्रति हमारे सम्मान और प्यार को दर्शाती है।

Best Army Desh Bhakti Shayari _ आर्मी देश भक्ति शायरी

Army Desh Bhakti Shayari | आर्मी देश भक्ति शायरी

मैंने ढूंढा बहुत,
वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला !!

“आओ झुककर सलाम करे उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब है वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता है।।”

“ना पूछो ज़माने को,
कि हमारी कहानी क्या है,
हमारी पहचान तो ये है,
कि हम तो सिर्फ हिंदुस्तानी है।।”

“मेरा हिंदुस्तान हमेशा महान था,
महान है और हमेशा महान रहेगा।।”

Desh Bhakti Shayari 15 August

Best Army Desh Bhakti Shayari _ आर्मी देश भक्ति शायरी

“क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफन के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफन के लिए।।”

“ऐ वतन के रखवालो हम तुम्हे सलाम करते है,
तुम्हे जन्म देने वाले माता-पिता को प्रणाम करते है,
ऐ वतन के रखवालो हम तुम्हे सलाम करते है।।”

“निर्भीक हो तुम, निडर और साहसी, फौलादी सीना है,
ठान लिया, जो तूने वतन के लिए मरना और जीना है।।”

“जश्न की आजादी मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी वतन के मतवालों को।।”

“लहराएगा जब तिरंगा सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
जो कोई उठाएगा, आँख हिंदुस्तान पर।।”

“ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू,
मैं जहां रहूँ जहाँ हमें याद रहे तू।।”

“भारत माँ की जय कहना, अपना सौभाग्य समझता हूँ,
अपना जीना मरना अब सब, तेरे नाम तिरंगा करता हूँ।।”

Heart Touching Army Desh Bhakti shayari

Best Army Desh Bhakti Shayari _ आर्मी देश भक्ति शायरी

“तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले मिला लेंगे,
अगर तुम हाथ उठाओगे तो हम मिट्टी में मिला देंगे।।”

“सरफ़रोशी की तमन्ना है अब हमारे दिल में,
देखना है जोर कितन बाजु-ऐ-कातिल में है।।”

“इस तिरंगे को झुकने मत देना,
देश की शान को रुकने मत देना,
ये अरमान लिए बैठे है,
हिंदुस्तान की मोहब्बत को बंटने मत देना।।”

“दिल में जूनून, आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की जान निकल जाए,
आवाज में इतना दम रखता हूँ।।”

सरहद पर जो खड़ा है, वो भी किसी का बेटा है,
उसके दिल में भी देशभक्ति का दीपक जलता है।

तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे अपने वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।।

देश भक्ति शायरी 2024(Army Desh Bhakti Shayari)

मिट्टी की खुशबू से जुड़ी है उनकी रग-रग,
देश की रक्षा का संकल्प है उनका सबसे बड़ा धर्म।

वीर जवानों की कुर्बानी का ये अटल संदेश,
हर भारतीय के दिल में बसता है भारत देश।

Best Army Desh Bhakti Shayari _ आर्मी देश भक्ति शायरी

“मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस शांति से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।।”

“ये तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
ये वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल होगा हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।।”

“जब जब नाम हीरो का होगा,
तब तब जिक्र हिंदुस्तान के वीरो का होगा।।”

“एक दीया उनके नाम का भी,
रख लो पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गयी है,
भारत माँ की रखवाली में।।”

Desh Bhakti Shayari 2 Line(देश भक्ति शायरी दो लाइन)

Best Army Desh Bhakti Shayari _ आर्मी देश भक्ति शायरी

“कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।”

“मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा,
ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए,
मेरा दिल और जान कुर्बान है।”

देशभक्ति की लौ जलाते हैं वो वीर जवान,
उनकी वीरता पर हर भारतवासी कहे जय हिन्द।

हर कदम पर देश की रक्षा का संकल्प लिए चलते हैं,
वो वीर जवान जो हर मुश्किल को मार भगाते हैं।

भारत माँ के वीर सपूतों को सलाम है,
जो हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं।

देश की सीमा पर खड़े होकर जो दुश्मनों से लड़ते हैं,
वो भारतीय सेना के वीर जवान, जो देश के लिए जीते और मरते हैं।

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी बनकर जीने का।

Indian Army Desh Bhakti Shayari

उनकी आँखों में केवल देश की सुरक्षा का सपना है,
जो हर हाल में हमारे देश की रक्षा करते हैं।

Best Army Desh Bhakti Shayari _ आर्मी देश भक्ति शायरी

“वीरों की कुर्बानी का ये जज़्बा मिटेगा कभी नहीं,
देशभक्ति की इस आग को बुझाना, किसी के बस में नहीं।”

“सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं।।”

“आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लौह भरना पड़ा करै।।”

“हर मुश्किल को पार करके, जो देश की रक्षा करते हैं,
भारतीय सेना के वो वीर जवान हमारे सच्चे नायक कहलाते हैं।”

“जो हर पल देश की रक्षा में लगे रहते हैं,
उनकी वीरता पर हर भारतवासी गर्व महसूस करता है।”

Soldier Border Desh Bhakti Shayari

“देशभक्ति की इस ज्वाला को जलाए रखते हैं,
भारतीय सेना के वीर जवान, जो हर मुश्किल से पार पाते हैं।”

“कभी न भूलेंगे हम, ये भारतीय सेना दिवस की शाम,
जिसने हमें साहसी बनाया, नहीं किया पल भर भी विश्राम।।”

Best Army Desh Bhakti Shayari _ आर्मी देश भक्ति शायरी

“हम महफूज रहते है त्यौहारों में,
वे सरहद पर गोली झेलते है,
जरा याद उन्हे भी कर लो,
जो खून से होली खेलते है।”

“देश की रक्षा का हर पल जो संकल्प लेते हैं,
हर भारतीय उनके साहस को सलाम करते है।”

“आर्मी वाले हर हाल में देश की रक्षा करते हैं,
वो वीर जवान हमारे सच्चे नायक कहलाते हैं।”

“मिट्टी से जुड़ी है उनकी रग-रग,
देशभक्ति की ज्वाला को जलाए रखते हैं वो हर पल।”

Army Desh Bhakti Shayari in Hindi

“देश की रक्षा के लिए हर परिस्थिति में है तैयार,
भारतीय सेना के ऐसे है ये वीर जवान।”

“हर मुश्किल को पार करके जो देश की रक्षा करते हैं,
उनकी वीरता पर गर्व महसूस करता है हर भारतवासी।।”

Best Army Desh Bhakti Shayari _ आर्मी देश भक्ति शायरी

“उनकी वीरता का ये जज्बा हर दिल में बसता है,
देशभक्ति की इस ज्वाला को हर दिल में जलाता है।”

“देश की शान हैं ये वीर जवान,
जो हर पल देश की रक्षा में लगे रहते हैं।”

“वीर जवानों की वीरता पर हर भारतवासी गर्व करता है,
उनके साहस और हिम्मत को सलाम करता है।”

“वीरों की कुर्बानी का ये पर्व हर दिल में आग लगाता है,
देश की रक्षा के लिए हर सपूत को प्रेरित कर जाता है।”

निष्कर्ष(Conclusion) : भारतीय सेना के वीर जवान हमारे देश के असली नायक हैं, जिनकी वीरता, साहस और त्याग को शब्दों में पिरोना आसान नहीं है। उम्मीद है दोस्तों आपको ये Army Desh Bhakti Shayari की पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। ऐसी और भी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। आप इन्हे अपने WhatsApp Status, Facebook, Instagram or Twitter पर शेयर शेयर जरूर करे। धन्यवाद

Follow me on ⇒ YouTube Telegram

Related Posts

Leave a Comment