Republic Day Quotes In Hindi :- भारत के इस ऐतिहासिक दिन पर हमारी ओर से आप सभी को Republic Day की ढेर सारी बधाइयां। मैं आशा करता हूं, यह दिन आपके और संपूर्ण भारतवर्ष के लिए मंगलमय होगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा लाल किले पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाता है। इसके बाद राष्ट्र गान गाया जाता है। इस राष्ट्रीय उत्सव को पुरे देश में सबसे अधिक उत्साह के साथ राजधानी दिल्ली में मनाया जाता है। वहीं देश के सैन्य बलों के द्वारा प्रस्तुत झांकियां भी 26 जनवरी के पर्व की शोभा बढ़ाती हैं। वहीं स्कूलों और कॉलेज में भी तिरंगे को फहराने के साथ-साथ देशभक्ति के गानों और कार्यक्रमो को पेश किया जाता हैं।
गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। जिसके आधार पर ही हमारा भारत देश लोकतांत्रिक देश बना।
26 जनवरी के इस मौके पर कई सारे Republic Day Quotes In Hindi देखने को मिलते है। जो लोगो के मन में मौजूद देशभक्ति की भावना को प्रकट करते है. वहीं आप गणतंत्र दिवस पर लिखे गए इन अनमोल विचारों को पढकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर कर सकते हैं।
Republic Day Quotes In Hindi | Republic Day Status In Hindi
Republic Day Quotes In Hindi, Republic Day, Republic Day Quotes, Republic Day Status, Republic Day Wishes, Republic Day Wishes in hindi, Happy Republic Day, Happy Republic Day 2023, Republic Day Images, Republic Day Quotes In Hindi Images, Republic Day Quotes Images, Status …..
|| भारत माता की जय ||
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है |
HAPPY REPUBLIC DAY
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
बचपन का वो भी एक दौर था, गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था, ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया, इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!
हैप्पी रिपब्लिक डे।
शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है |
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय ||
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!
भारत माता की जय ।
हल्की सी धुप बरसात के बाद, थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को, आज़ादी फिर 2022 के बाद!!
हैप्पी रिपब्लिक डे!
माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा।
वीरों के बलिदान की कहानी है
मां के कुर्बान लालों की निशानी है
ऐसे लड़- लड़ कर बलिदान बर्बाद न कर
ये मात्र भूमी बड़ी कीमती वीरों की कहानी है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
हैप्पी रिपब्लिक डे।
देशभक्त शहीदों के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे…
भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये !
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है!
भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को एक कर के रचा गया इसका इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता!!
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
HAPPY REPUBLIC DAY
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे, क्यों की भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे!!
हैप्पी रिपब्लिक डे!
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है,
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा,
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे।
|| भारत माता की जय ||
प्यारा प्यारा मेरा देश । सजा-सँवारा मेरा देश । दुनिया जिस पर गर्व करे। नयाँ सितारा मेरा देश । चांदी -सोना मेरा देश । सफल सलोना मेरा देश । सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
नोट :- Republic Day Quotes in hindi की पोस्ट आपको कैसी लगी दोस्तों, कमेंट करके जरूर बताएं, अगर इसमें कोई कमी हो तो हम आगे और अच्छा करने का प्रयास करेंगे।
धन्यवाद