सकारात्मकता प्रत्येक इंसान के अंदर होनी चाहिए। जो व्यक्ति हमेशा सकारात्मक रहकर अपना जीवन जीता है वह हमेशा खुश रहता है और उसके उसके आस-पास कोई भी नकारात्मकता नही आती है। क्योंकि वह व्यक्ति नकारात्मक जगह पर भी सकारात्मक सोच रखता है और कही गई और सुनी गई बातो को भी सकारात्मक रूप में ग्रहण करता है।
दोस्तो रोज सुबह आप एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ उठोगे तो आपको एक नई ऊर्जा महसूस होगी जो आपका हर दिन एक नए उल्लास के साथ व्यतीत होगा। वही कुछ लोग सकारात्मक जगह पर भी नकारात्मक प्रभाव के साथ रहे है और उन्हें वहां सकारात्मक रहने की जरूरत होती है तो दोस्तों हम आपके लिए 2 Line Positive Status in Hindi लेकर आए है जिन्हे आप रोज सुबह शाम पढ़ोगे तो आपका हर दिन हर्ष और उल्लास के साथ व्यतीत होगा। आइए जानते हैं-
40 Best 2 Line Positive Status in Hindi | Life Motivational Status
2 Line Positive Status on Success
1. जीत और हार आपकी सोच पर
निर्भर करती है मान लो तो हार होगी
और ठान लो तो जीत होगी..

2. अपनी जिन्दगी से मैं बहुत खुश हूं!
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है।
3. कोशिश जारी रख
जरूर सफल होगा तेरा भी काम
तू बस धैर्य बनाये रख
शीर्ष पर होगा तेरा भी नाम
4. बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
Safalta Shayari in Hindi 2 Line
2 Line Positive Status in on Goal in hindi
5. बेहतर की तलाश में बेहतरीन को
मत खो देना, नही तो दोनो ही हाथ
से निकलने के बाद पछताना पड़ेगा !!
6. जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी !!
7. मंजिल से दूर हो तुम फिर भी
रुकना नहीं हालातो से डर के
तुम कभी झुकना नहीं!!
8. खुद में वो बदलाव लाईये,
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
9. सफलता हमेशा सभी सुख-सुविधाओं
को त्याग कर ही प्राप्त होती है!!
2 Line Positive Quotes on Opportunity
10. माना कि किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है!!
11. जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
उतनी ही बड़ी कामयाबी होगी!!
Power of Money Quotes in Hindi | Paisa Quotes
12. तलाश करो उन सभी रास्तों की,
जिनसे आज तक कोई गुजरा ना हो!!
13. हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते है!!
2 Line Positive Status in Hindi on Failure
14. सही निर्णय हमेशा असफलता के
बाद आता है लेकिन सफलता
सही निर्णय के बाद आती है!!
15. घायल तो यहाँ पर हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सके वही आज जिन्दा है!!
16. अगर जिंदगी को समझना हैं तो पीछे देखो,
और जीना हैं तो जिन्दगी में हमेशा आगे देखों!!
20 Lines About APJ Abdul Kalam in Hindi
17. अनुभव की “भट्टी” में तपकर
जो जलते है, दुनिया के बाजार में
केवल वही “सिक्के” चलते है!!
18. अगर आपको हारने से डर लगता है तो,
जीतने की इच्छा कभी मत करना,
क्योंकि जीतेंगे वही जो डरेंगे नही!!
2 Line Motivational Status on Try
19. गलतियां इस बात का सुबूत हैं
कि आप प्रयास कर रहे हैं, अगर
आप गलती नही कर रहे तो
आप उचित प्रयास नही कर रहे!!
20. केवल प्रयास से ही काम नहीं चलता
बल्कि जितने की जिद्द भी होना चाहिए!!
21. क्रोध हमेशा मनुष्य को तब ही
आता है जब वह अपने आप को
कमज़ोर और हारा हुआ समझता है!!
22. ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है,
अगर आप थोड़े समय के लिए भी
रुकते है तो पीछे छूट जाओगे!!
Business Quotes in Hindi and English
2 Line Positive Thoughts on Win
23. मैदान में हारा हुआ इंसान फिर
से जीत सकता है लेकिन मन से हारा
हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता!!
24. अपनी जिन्दगी में वही इंसान
कामयाब है, जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता हो !!
25. विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनिया में भी प्रकाश लाया जा सकता है!!
26. जो बाहर की सुनता है वही
डर जाता है, लेकिन जो अंदर की
सुनता है वही सवर जाता है!!
2 Line Positive Status in hindi on Hope
27. जिंदगी में नकारात्मकता से लड़ना
जरूरी है, नया दिन और नयी
उम्मीद के साथ आगे बढ़ना जरूरी है!!
28. बीते हुए कल को तो कोई नही बदल सकता,
लेकिन भविष्य अभी भी आपके हाथ में है!!
स्वामी विवेकानंद के 9 अनमोल वचन
Positive Status on never give up
29. कभी भी हार मत मानो क्योंकि
क्या पता आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की ओर ले जाये!!
30. सिंह बनो सिंहासन की चिंता
मत करो क्योंकि आप जहाँ बैठोगे,
वही आपका सिंहासन हो जायेगा!!
31. अपने लक्ष्य पर दृढ़तापूर्वक कार्य करते
रहना ही सफलता का एकमात्र रहस्य है!!
32. मैं सफल क्यों हुआ हूं, इसका उत्तर यही है,
क्योंकि मैं बार-बार असफल भी हुआ हूं!!
Dosti Shayari in Hindi 2 Line | दोस्ती शायरी दो लाइन
2 Line Positive Status on Success
33. जीतने से आप एक बेहतर इंसान
बन जायेंगे ये जरूरी नहीं, लेकिन
अगर आप एक बेहतर इंसान बन
जाते हैं, तो आप वाकई एक विजेता है!!
34. कभी भी हताश नहीं होना चाहिए,
असफलता और दूसरों के द्वारा
नकार दिया जाना ही सफलता की
ओर पहला कदम होता है!!
35. जिसने दूसरों पर विजय पा ली,
वह ताक़तवर हो सकता है, लेकिन
जिसने खुद पर विजय प्राप्त कर ली,
वह तो शक्तिमान है!!
36. जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!
42 Ratan Tata Leadership, Success, Business Quotes
.jpg)
2 Line Positive Status on Work
37. अगर नशा करना ही है तो मेहनत का करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही होगी!!
38. एक हारा हुआ इंसान,
हारने के बाद भी मुस्कुराए तो,
जितने वाला भी अपनी
जीत की खुशी खो देता है!!
39. जरुरत तोड़ देती है इंसान के
घमंड को, अगर मजबूरी नहीं होती,
तो हर बंदा खुदा बन जाता !!
40. खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि,
दूसरों की बुराई करने का वक्त ना मिले !!
60+ Bill Gates Motivational Quotes in Hindi
.jpg)
निष्कर्ष (Conclusion): दोस्तो रोज सुबह आप एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ उठोगे तो आपका हर दिन एक नए उल्लास के साथ व्यतीत होगा। दोस्तो मैं आशा करता हूं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट पर प्यारा से कमेंट जरुर करें। और इस पोस्ट को अपने सभी मित्रों, भाई-बहनों, परिवार और अपने सोशल अकाउंट पर जरूर शेयर करें।
धन्यवाद
यह भी पढ़े:
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)