आज हम इस पोस्ट में लेकर आये है एक से बढ़िया एक Happy Life Shayari in Hindi जो आपकी बेरंग सी ज़िंदगी में खुशियों की सौगात ला देगी। जो आपके चेहरे की हँसी और सुंदरता को कईं गुना बढ़ा देगी। लाइफ़ में हमेशा खुश रहना चाहिए और अगर आप खुशी न मिले तो इस पोस्ट में दी गयी Happiness Shayari आपकी ख़ुशी को कहीं ना कहीं थोड़ी या बहुत बढ़ा ही देगी।
Read More : Happy Life Quotes in Hindi
20+ Best Happy Life Shayari in Hindi | Happy Shayari in Hindi
Happy Life Shayari on Yourself
इतना खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो जाये कि
इसे किस बात की ख़ुशी है।
खुद को भी खुश रखना
ये आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है।
Happy Life Shayari on Life
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी!!
भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…
Feeling Happy Shayari on Yourself
कोई आपको ना समझे
तो कोई बात नहीं ,
क्यूंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे
हर किसी के समझ नहीं आती।
बनो तो गुलाब के फूल बनो ,
क्यूंकि ये उसके हाथ में भी
खुशबू छोड़ता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है।
तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो….!
किन्तु
मुस्कान का रंग…
हमेशा खुबसूरत ही होता है।
Life Happy Shayari in Hindi
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैं
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है
जब जीना ही है हर हाल में
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है।
कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ..!!
अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना।
Happy Life Shayari in Hindi
जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से
तस्वीर अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से
ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है।
पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से ,
जीता हुआ भी हार सकता है अहंकार से।
Read More : 2 Line Quotes on Life in English
ज़िन्दगी में खुश रहना है
तो दूसरों की बातों का
बुरा मानना छोड़ दो।
Love happy Shayari in Hindi
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..!!
मोहब्बत मैं गुस्सा और शक वही करता है,
जिसमें मोहब्बत कूट कूट के भरी होती है..!!
नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है ,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है।
कश्तिया बदलने की ज़रूरत नहीं ,
दिशा को बदलो तो किनारे बदल जाते है।
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लुटाकर जीते है ….!
Best happy life shayari in hindi
अगर लोगो को खुशियां बाटने
का हुनर तुम अपने अंदर पालोगे,
तो उसके बदले में तुम ढेर
सारी दुआए और खुशियां पाओगे..!!
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी गम,
न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो..!!
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है..!!
दोस्तों हम आपके लिए इसी तरह की बढ़िया बढ़िया पोस्ट लेकर आते रहते है, अगर आपको हमारी ये (Happy Life Shayari in Hindi) पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके हमें बताएं। और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते है। यदि इस पोस्ट में कोई कमी हो तो हम आगे इसमें और अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
Thank you

Read This Also